लव ट्राईएंगल में खौफनाक अंत: विधवा ने दूसरे प्रेमी संग मिलकर कराई पहले प्रेमी की हत्या, 4 गिरफ्तार


रांची जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के एक सनसनीखेज मामले ने सबको चौंका दिया है। सुरसू गांव निवासी अनिल प्रजापति की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें विधवा संगीता देवी, विकास केवट, अमर कुमार केवट और मिहिर महतो शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, अनिल और संगीता के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन अनिल के चेन्नई जाने के बाद संगीता की नजदीकियां विकास से बढ़ गईं। जनवरी में अनिल के वापस लौटने पर जब उसे इस संबंध का पता चला, तो उसने संगीता पर रिश्ता तोड़ने का दबाव बनाया। खुलासा होने के डर से संगीता ने प्रेमी विकास संग अनिल को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
बुधवार रात संगीता ने अनिल को चेकडैम पर मिलने बुलाया, जहां विकास और उसके साथियों ने पंच फाइटर और पत्थरों से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Comments are closed.