हिंदुस्तान एस्कॉर्ट एवं गाइड ट्रेनिंग से विद्यार्थियों में बढ़ा आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल

गिरिडीह/जमुआ। हिंदुस्तान एस्कॉर्ट एवं गाइड के तत्वावधान में एस. रॉयल पब्लिक स्कूल, घोरंजो में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय के शिक्षकों और प्रशिक्षकों ने अनुशासन और ऊर्जा से भरपूर वातावरण बनाए रखा।
तीन दिन में बच्चों ने सीखे अनेक व्यावहारिक कौशल


शिविर के दौरान विद्यार्थियों को
परेड के नियम,
विविध प्रकार की ताली,
अनुशासन,
मेडिकल रेस्क्यू,
आपातकालीन स्थिति में बचाव तकनीक सहित
कई महत्वपूर्ण गतिविधियों का अभ्यास कराया गया।
इन प्रशिक्षणों ने बच्चों में त्वरित निर्णय, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को मजबूती दी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रवेशिका प्रमाणपत्र प्रदान किए गए, जिससे छात्रों का मनोबल और बढ़ा।
दो प्रतिभागियों का विशेष चयन, मिला मेडल
उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दो बच्चों को विशेष रूप से मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया—
1. मोहम्मद दिलशाद अंसारी (कक्षा 10)
2. प्रियंका कुमारी (कक्षा 10)
इन दोनों छात्रों ने प्रशिक्षण अवधि में अनुशासन, नेतृत्व और व्यावहारिक दक्षता का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं प्रशिक्षकों का गौरव बढ़ाया।
प्रशिक्षकों व विद्यालय प्रशासन की प्रतिक्रिया
स्टेट ट्रेनर मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आपदा राहत जैसी जीवनोपयोगी दक्षताओं का विकास करना है।
वहीं विद्यालय सचिव गुलाम हैदर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर बच्चों में आत्मविश्वास, मोटिवेशन और जीवन में आगे बढ़ने की नई दिशा प्रदान करते हैं।
प्रशिक्षण शिविर का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। विद्यालय प्रशासन ने भविष्य में भी इस प्रकार के मूल्य आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की।
