Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बैरल के अवैध खनन को लेकर गिरिडीह डीएफओ ने की छापेमारी, 2 को भेजा जेल

53

तिसरी : बैरल पत्थर के अवैध खनन के रोकथाम को लेकर गिरिडीह डीएफओ मनीष तिवारी ने तिसरी के चरकी स्थित एक मकान में छापेमारी की। इस दौरान न सिर्फ उनके द्वारा 9 लाख रुपए के अनुमानित मूल्य के बैरल पत्थर जब्त किए गए, बल्कि दो लोगों को मौके पर हिरासत में लिया गया, जिन्हें गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

बता दें कि वन विभाग को लगातार मिल रही गुप्त सूचना और कई बार समाचार पत्रों व चैनल के माध्यम से खबर प्रकाशित किए जाने के बाद वन विभाग हरकत में आया है और अचानक छापेमारी की गई है। इस अवैध धंधे में शामिल अन्य लोगों की बात करें तो जानकारी के अनुसार इस तरह के कीमती पत्थर के अवैध खनन में इलाके के आधा दर्जन से अधिक लोग शामिल हैं जो, अब भी वन विभाग की पहुंच से दूर हैं। चर्चाओं की मानें तो इन लोगों को बचाने का खेल भी शुरू हो चुका है और इस खेल में स्थानीय वनकर्मी भी शामिल हो सकते हैं।लोगों की माने तो सच्चाई तभी सामने आ सकती है जब विभाग के उच्च अधिकारी संबंधित वन कर्मियों के मोबाइल का कॉल डिटेल्स खंगाले।

बताते चलें कि इस छापेमारी में मुख्य रूप से प्रभारी वनपाल अभिमित राज, लोकाय थाना प्रभारी अमित कुमार, थानसिंघडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार, वन उप परिसर पदाधिकारी अक्षय कुमार सिन्हा, शशि कुमार, गौतम कुमार दास, सूर्यकांत, रवीश कुमार, रणजीत प्रभाकर आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.