Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एक्शन मोड में गिरिडीह उपायुक्त, महेशलुंडी विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

बर्दाश्त नहीं शिक्षण कार्य में लापरवाही, होगी सख्त कार्रवाई : उपायुक्त

227

गिरिडीह : गिरिडीह के नव नियुक्त उपायुक्त रामनिवास यादव यहाँ पदभार ग्रहण करने के बाद से ही एक्शन मोड में हैं. शनिवार को उन्होंने गिरिडीह प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, महेशलुंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षण कार्य, विद्यार्थियों की उपस्थिति, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में शिक्षकों और छात्रों की अनुपस्थिति पर उपायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई और विद्यालय प्रधान को सख्त निर्देश दिए कि शिक्षण की गुणवत्ता और अनुशासन में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उपायुक्त ने शिक्षकों को समय पर विद्यालय पहुंचकर विषयवार पढ़ाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और चेतावनी दी कि अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने छात्रों से सीधा संवाद कर उनकी पढ़ाई की प्रगति और चुनौतियों को समझा तथा समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।विद्यालय में बाउंड्री वॉल, पेयजल व्यवस्था और शौचालय की साफ-सफाई जैसी कमियों को तत्काल दूर करने का आदेश भी दिया। उपायुक्त ने उपस्थिति पंजी, सामग्री पंजी और अन्य अभिलेखों की भी जांच की। उन्होंने कहा, “बच्चों का मानसिक, बौद्धिक और नैतिक विकास हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। शिक्षा ही देश और राज्य के भविष्य का आधार है।”

sawad sansar

उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिले के अन्य विद्यालयों में भी नियमित औचक निरीक्षण होंगे और शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Comments are closed.