प्रेम-प्रसंग में मौत का खेल! युवती ने प्रेमी को उतारा मौत के घाट


मधेपुरा जिले के आलमनगर के रतवारा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवती ने अपने प्रेमी की नृशंस हत्या करवा दी। 11 मार्च को मकई के खेत में एक युवक का गला रेता हुआ शव मिला, जिसकी पहचान पूर्णिया निवासी संजीव कुमार (25) के रूप में हुई। जांच में खुलासा हुआ कि उसकी प्रेमिका खुशबू कुमारी (22) ने साथियों के साथ मिलकर साजिश रची और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर खुशबू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

Comments are closed.