धार्मिक अंधविश्वास की बलि चढ़ी नानी, मंगला माँ की सवारी बताकर तीन नातिनों ने कर दी निर्मम हत्या


सरायकेला जिले में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ 65 वर्षीय सुमित्रा नायक की उनकी ही तीन नातिनों ने कथित तौर पर बलि के नाम पर हत्या कर दी। मृतका पूजा के लिए बेटी रवीना खंडाइत के घर आई थीं। पूजा के दौरान तनीषा (19) और उसकी दो नाबालिग बहनों ने दाउली से हमला कर सुमित्रा की जान ले ली। उन्होंने दावा किया कि मंगला माँ की सवारी उन पर सवार थी और देवी बलि मांग रही थीं। पुलिस जांच में जुटी है और मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की भी मदद ली जा सकती है

Comments are closed.