Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

Exclusive (video) पटना पुलिस का इकबाल खत्म सरेशाम सैकड़ों लोगों के सामने बाइक सवार भाइयों पर गोलियों की बौछार एक कि हत्या दूसरे को शूटर ने लौटकर खदेड कर मारी सर में गोली

सरेशाम गोलियों की बौछर से दहली राजधानी,गैंगवार में प्रेस लिखे बाइक सवार 2 लोगो पर हमला एक कि मौत दूसरा गंभीर हालत में PMCH भेजा गया

0 389

पटना Live डेस्क। पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के काली मंदिर रोड में बाइक सवार दो लोगो पर हुई गोलियों की बौछार एक कि हत्या, सरेशाम अंजाम दी गई इस खुरेजी से राजधानी दहल उठी है। वही पटना पुलिस के सुरक्षित राजधानी की अपराधियों ने बखिया उधेड़ कर रख दी है।

घटना को ब्लैक पल्सर पर सवार दो शूटरों ने अंजाम दिया है। दोनो हेलमेट पहने थे। वही घटना का शिकार दोनो अरवल के पूर्व विधायक और पांडव सेना के सुप्रीमो रहे  चितरंजन सिंह भाई बताए जा रहे है। एक की मौत जहाँ onspot हो गई वही दुसरे को शूटर लौट जार आए और सिर में गोली मारी है। पटना पुलिस जिसे गंभीर रूप से जख्मी बता कर PMCH लेगई है। वही चश्मदीद उसे भी मृत बता रहे है। लेकिन पुलिस एक कि मौत की पुष्टि कर रही है।

एसएसपी पटना पहुचे

वही इस खुरेजी की सूचना के बाद पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने घटनास्थल पर पहुचे और अपनी तहकीकात कर मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि घटना साढ़े छह बजे की है। जहां दो सगे भाई शंभू सिंह और गौतम सिंह को अपराधियों ने गोली मारी है। दोनों भाई धनरुआ थाना क्षेत्र के नीमा गांव के रहने वाले है। बाइक से आने के दौरान अपराधियों ने पीछा कर पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में गोलीबारी की। इस दौरान दोनों को तीन-तीन गोली मारी गयी। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया है।

पांडव गिरोह में वर्चस्व की जंग में हुई खुरेजी 

वही एसएसपी पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गौतम सिंह की मौत हो गई है। वही दूसरे भाई शंभु सिंह की हालत बेहद नाजुक है।अस्पताल में इलाजरत है। उल्लेखनीय है की मक़तूल दोनों भाई धनरुआ थाना क्षेत्र के नीमा गांव के रहने वाले है। नीमा गांव में विगत कई सालों से पांडव गिरोह से जुड़े 2 पूर्व सरगनाओं में वर्चस्व की जंग जारी है। इसी को ले कुछ दिन पहले ही चितरंजन शर्मा के परिवार के 2 लोगों की हत्या कर दी गई थी। एक व्यक्ति की हत्या जहानाबाद में हुई थी जबकि दूसरे की हत्या पटना जिले के अंदर हुआ था।

                        यह पूरा मामला पूर्व में कुख्यात रहे आपराधिक गिरोह  पांडव सेना से जुड़ा हुआ है। गिरोह की आपसी रंजिश में एक बार फिर चितरंजन शर्मा के विरोधी खेमे ने इस घटना को अंजाम दिया था।

वेब पोर्टल पत्रकार की हुई हत्या 

बाइक सवार 2 अपराधियों द्वारा भून दिए गए दोनो की पहचान अरवल के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के  भाइयों के तौर पर हुई है। अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहे शख्स की पहचान शम्भू सिंह के तौर पर हुई है। वही मारे गए व्यक्ति की पहचान गौतम के तौर पर हुई है। इन एक चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म में कार्यरत बताए जा रहे है। तो वह दूसरे एक वेब पोर्टल के पत्रकार के तौर पर काम कर रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.