छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, मारे गए 31 नक्सली


छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज,रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए है। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में बीजापुर और नारायणपुर से लगी महाराष्ट्र की सीमा पर हुई है।
जानकारी के अनुसार इस घटना पर बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा सुरक्षा बलों के 4 जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो जवानों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।अन्य दो घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

Comments are closed.