शादी के दौरान दूल्हे नें दुल्हन की गोद में ही तोड़ा दम, छाया मातम का माहौल
मध्यप्रदेश में एक ऐसी दुखद घटना हुई, जहाँ शादी के दौरान ही एक दूल्हे नें अपनी दुल्हन की गोद में ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार यह घटना मध्यप्रदेश के सागर जिले में शादी के दौरान ही एक दूल्हे की मौत हो गई। दूल्हे का नाम हर्षित चौबे बताया जा रहा है। जहाँ फेरों के समय ही हर्षित चौबे को हार्ट अटैक आ गया और उसने दमतोड़ दिया। हर्षित की आयु महज 28 साल की थी।
28 वर्ष के हर्षित चौबे धूमधाम से बारात लेकर अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए आए थे। शादी समारोह के दौरान सब कुछ सही चल रहा था। कुछ ही देर में वरमाला हुई और फिर फेरों की रस्में शुरू की गई। लेकिन कुछ ही पल में सब कुछ बदल गया। शहनाई वाले घर में मातम छा गया। जिसके साथ वो अपने नए जीवन की शुरुआत करने वाले थे , उसी के गोद में उन्होंने दम तोड़ दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि उसे हार्ट अटैक आया था ।
Comments are closed.