Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

ड्रोन ने खोली पोल, गावां में ड्रोन की मदद से अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई

7400 किलो जावा महुआ, 1470 लीटर चुलाई शराब जप्त — तीन आरोपी फरार

0 145

गिरिडीह : जिला उत्पाद विभाग ने गुरुवार को गावां थाना क्षेत्र के कई इलाकों में ड्रोन की सहायता से सघन छापेमारी अभियान चलाया।
अभियान का नेतृत्व उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन ने किया।

छापेमारी दल ने बरमसिया अलगडीहा, राजोखार, पनियाय सहित आसपास के इलाकों में अवैध चुलाई शराब के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की। इस दौरान चुलाई शराब बनाने के उपकरण, जावा महुआ और कई भट्टियों को नष्ट किया गया, वहीं मौके से बड़ी मात्रा में अवैध चुलाई शराब भी जब्त की गई।

sawad sansar

कार्रवाई के दौरान 7400 किलोग्राम जावा महुआ और 1470 लीटर अवैध चुलाई शराब बरामद की गई।
उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबार में संलिप्त गुड्डू साव, कृष्णा साव और पचु ठाकुर के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। तीनों फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।

ड्रोन से की गई निगरानी बनी मददगार

अभियान में पहली बार इलाके की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई, जिससे दुर्गम इलाकों में छिपे शराब निर्माण स्थलों का पता लगाने में सफलता मिली।
कार्रवाई में बिहार के नवादा जिले के पकरीवरमा उत्पाद थाना से मद्य निषेध निरीक्षक रामेश्वर तुड्डू, अवर निरीक्षक पंकज उदास, सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार, ड्रोन प्रभारी जितेंद्र कुमार, गावां थाना के अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह, सशस्त्र बल, गृह रक्षक जवान एवं महिला पुलिस बल शामिल रहे।

त्योहारों और बिहार चुनाव से पहले प्रशासन की सख्ती

त्योहारों बिहार में चुनाव को देखते हुए जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियानों को नियमित रूप से चलाया जाएगा ताकि अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

“ड्रोन निगरानी से अवैध शराब कारोबार पर सटीक कार्रवाई संभव हुई है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।”
— रवि रंजन, अवर निरीक्षक, उत्पाद विभाग गिरिडीह

Leave A Reply

Your email address will not be published.