ईद और रामनवमी को लेकर हुई जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक
समिति के सदस्यों ने रखे विचार, डीसी और एसपी ने कहा संवेदनशील स्थानों पर कैमरे से रखी जाएगी नजर


गिरिडीह। ईद और सरहुल के साथ ही महा रामनवमी पर्व को लेकर गुरुवार को समाहरणालय भवन में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसपी डॉक्टर विमल कुमार, डीडीसी स्मृति कुमारी, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत, अनिमेष रंजन, उपनगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक, डीएसपी नीरज सिंह, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, सुमित प्रसाद, धनंजय राम, राजेंद्र प्रसाद के अलावे जिले भर से शांति समिति के सदस्य शामिल हुए।
बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने अपने अपने विचारो को रखते हुए कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए रामनवमी के दिन अलग अलग स्थानों पर पानी की व्यवस्था करने के साथ ही ईद और रामनवमी को लेकर ही डीजे साउंड सिस्टम पर सख्ती से रोक लगाने का सुझाव दिया। इस दौरान कुछ सदस्यों ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर कैमरे से नजर रखने की जरूरत बताई।
बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉ विमल कुमार ने शांति समिति के सदस्यों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि ईद और रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर गंभीर है। कहा कि दोनों पर्व के दिन अर्धसैनिक बलो की तैनाती करने के साथ ही सभी संवेदनशील कैमरे से नजर रखी जाएगी।

Comments are closed.