Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सामाजिक परिवर्तन संस्थान द्वारा गिरिडीह के गांवों में युवा समितियों को खेल सामग्री वितरण

264

गिरिडीह : सामाजिक परिवर्तन संस्थान, गिरिडीह द्वारा संचालित ग्राम सशक्तिकरण परियोजना के तहत जिले के 35 गांवों में युवा समितियों को प्रोत्साहन के लिए खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज बेरदोगा, बजटों और पालमो पंचायतों में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें युवाओं को खेल सामग्री प्रदान की गई। शेष पंचायतों में यह कार्यक्रम कल और फिर अगले सप्ताह आयोजित होगा।

पालमो पंचायत के मुखिया श्री सुरेंद्र यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “संस्थान का यह प्रयास युवाओं को एकजुट करने और उनकी शक्ति को पहचानने का संदेश देता है। खेल सामग्री वितरण के माध्यम से युवाओं को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है, ताकि वे अपने गांव के वंचित परिवारों तक इनका लाभ पहुंचा सकें।”

sawad sansar

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के आनंद त्रिपाठी, जितेंद्र महतो, किशुन हेंब्रम, परमेश्वर वर्मा, डॉली पांडेय, मनोहर यादव और हेमंती कुमारी का विशेष योगदान रहा। यह पहल युवाओं को सशक्त बनाने और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Comments are closed.