Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

धनबाद जिले में लगातार बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप

63

झारखंड के कई जिलों में डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है। धनबाद जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसके कारण कई लोगों की जान भी जा रही है। जानकारी के अनुसार नगर निगम का टी कहना है कि वे शहर में नियमित फॉगिंग कर रहे हैं। परंतु शहर के लोग इस बात का खंडन कर रहे हैं। उनका कहना हैं की शहर के सभी प्रमुख गली-मोहल्ले में डेंगू ने दस्तक दे दी है।

अगस्त के महीने से ही धनबाद में डेंगू के मैरिज मिल रहे थे लेकिन इसकी रोकथाम के लिए कोई भी विशेष अभियान नहीं चल रहा है। जिसके कारण डेंगू का प्रकोप धनबाद के वासेपुर, भूली मोड, बैंक मोड़, मटकुरिया, मनोरम नगर और अन्य क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है। यहां तक की नगर निगम कार्यालय जिस क्षेत्र पर है डेंगू ने वहां पर भी दस्तक दे दी है।

इस डेंगू का बड़ा कारण यह भी है कि अगस्त-सितंबर के महीने में बारिश से जमा हुआ पानी में डेंगू के मच्छर पनपते हैं । जिसकी रोकथाम की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिस कारण से धनबाद में लगातार डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।

Comments are closed.