Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भाकपा-माले लिबरेशन की पपरवाटांड़ ब्रांच कमिटी गठित: दिलीप राय बने ब्रांच सचिव

83

गिरिडीह : महेशलुंडी पंचायत के पपरवाटांड़ ग्राम में भाकपा-माले लिबरेशन का ब्रांच सम्मेलन पार्टी कार्यालय में बिरसा हांसदा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। यह सम्मेलन क्षेत्र में पार्टी की सक्रियता और जनसंघर्षों को नई गति प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। सम्मेलन में भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य कामरेड शंकर पाण्डेय ने पार्टी के संविधान, कार्यक्रम और संसदीय मोर्चे से लेकर सड़क तक के संघर्षों को विस्तार से रेखांकित किया। उन्होंने क्रांतिकारी वामपंथ की कार्यशैली, ब्रांच कमिटी के महत्व और इसके कार्य-प्रणाली पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को संगठित और सक्रिय रहने का आह्वान किया।

असंगठित मजदूर मोर्चा के सचिव और जिला कमिटी सदस्य कामरेड राजेश सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि पपरवाटांड़ और आसपास का क्षेत्र पुराने जमाने से कम्युनिस्ट आंदोलन का गढ़ रहा है। उन्होंने ख्यातिप्राप्त कम्युनिस्ट नेताओं जैसे चतुरानन मिश्र, जयनाथ राणा और बिष्णु कांत झा की कर्मभूमि के रूप में इस क्षेत्र की ऐतिहासिकता को याद किया। उन्होंने कहा कि कामरेड ओमीलाल आजाद का इस क्षेत्र से गहरा जुड़ाव आज भी प्रेरणा देता है। श्री सिन्हा ने जोर देकर कहा कि भाकपा-माले जनता के बुनियादी सवालों पर निरंतर संघर्षरत है और लाल झंडे की दावेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जिला कमिटी सदस्य और असंगठित मजदूर मोर्चा के सचिव कामरेड कन्हैया पाण्डेय ने सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्थानीय मुद्दों पर पार्टी की सक्रियता को रेखांकित किया। उन्होंने ताराटांड़ पुलिस की बर्बरता के शिकार संजय दास के मामले, फैक्ट्री क्षेत्रों में मजदूरों की दुर्घटनाओं, मजदूरी के सवाल और प्रदूषण से प्रभावित जल, जंगल, जमीन जैसे मुद्दों पर पार्टी के संघर्षों का जिक्र किया। विशेष रूप से, उन्होंने स्वाति फैक्ट्री में काम के दौरान घायल हुए आदेश सोरेन की मृत्यु का उल्लेख किया, जिनके परिजनों को भाकपा-माले और असंगठित मजदूर मोर्चा के प्रयासों से तत्काल 50,000 रुपये नकद और 10 लाख रुपये का मुआवजा राशि का चेक दिलवाया गया। उन्होंने कहा कि यह पार्टी की जनता के प्रति प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है।

सम्मेलन को पार्टी के प्रखंड सचिव कामरेड मधुसूदन कोल्ह, असंगठित मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष किशोर राय, कोलीमारन के ब्रांच सचिव तबारक खान उर्फ चुन्नु जी, गिरिडीह विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे रामेश्वर दुसाध, मनोहर ठाकुर, राजकुमार राय, गोविंद यादव, कन्हैया सिंह और दिलीप राय ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने, जनमुद्दों पर संघर्ष तेज करने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया।

सम्मेलन के अंत में सात सदस्यीय ब्रांच कमिटी के गठन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। इस कमिटी में राजकुमार राय, मनोहर ठाकुर, धर्म हजाम, प्रदीप राम और राधादेवी को सदस्य के रूप में चुना गया, जबकि दिलीप राय को ब्रांच सचिव का दायित्व सौंपा गया। नवगठित कमिटी को क्षेत्र में पार्टी की गतिविधियों को और प्रभावी बनाने की जिम्मेदारी दी गई।

अंत में, धन्यवाद ज्ञापन के साथ सम्मेलन की कार्यवाही संपन्न हुई। यह आयोजन न केवल पपरवाटांड़ में भाकपा-माले की संगठनात्मक मजबूती का प्रतीक बना, बल्कि इसके माध्यम से क्षेत्र में जनमुद्दों पर और सक्रिय संघर्ष का संकल्प भी व्यक्त किया गया।

Comments are closed.