बोरो में हुआ ओम वैष्णवी नर्सिंग होम का शुभारंभ
हड्डी, जोड़, रीढ़ एवं नस से संबंधित रोगों का आधुनिक तरीके से होगा उपचार


गिरिडीह। शहर के बोरो में सोमवार को ओम वैष्णवी नर्सिंग होम की शुरुआत की गई। हड्डी, जोड़, रीढ़ एवं नस रोगों के विशेषज्ञ नर्सिंग होम का उद्घाटन वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रावण कुमार की मां उर्मिला देवी ने विधिवत् रूप से की। डॉ. श्रावण कुमार पूर्व में महाराष्ट्र के प्रतिष्ठित जीएमसी मिरज एवं चित्तरंजन स्थित केजीएच रेलवे अस्पताल में ऑर्थोपेडिक सलाहकार के रूप में कार्यरत रह चुके हैं। उनके अनुभव और विशेषज्ञता से अब गिरिडीह क्षेत्र के मरीजों को अत्याधुनिक उपचार का लाभ मिलेगा।
डॉ. श्रावण कुमार ने बताया कि नर्सिंग होम में 24 घंटे आपातकालीन सेवा की सुविधा उपलब्ध है, और यहां आधुनिक चिकित्सा तकनीकों से लैस उपकरणों द्वारा मरीजों का उपचार किया जाएगा। शैलपुत्री आयरन के डायरेक्टर राकेश बरनवाल, समाजसेवी लखन लाल बरनवाल, अधिवक्ता दिलीप झा, राहुल बर्मन, कृष्णा साव, पूनम बरनवाल, मोतीलाल उपाध्याय, सल्लू गौरीसरिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.