ताराटांड़ जंगल में बोरिंग गाड़ी के चालक की हत्या, ताराटांड़ थाना के गश्ती दल पर लगा हत्या का आरोप


गिरिडीह : जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के जंगल में वक बोरिंग गाड़ी चालक की मंगलवार देर रात हत्या कर दी गई है। परिजनों ने हत्या का आरोप ताराटांड़ थाना के गश्ती दल पर लगाया है। मौत की पुष्टि होने के बाद आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीण थाना घेराव करने की योजना बना रहे हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के परिजन बालेश्वर रविदास ने बताया कि मृतक नावाटांड़ निवासी संजय दास गरीब युवक था एवं अपना घर चलाने के लिए वह बोरिंग गाड़ी में चालक का काम करता था। उसने बताया कि मंगलवार की देर रात मृतक संजय नावाटांड़ में बोरिंग कर गिरिडीह में कहीं और बोरिंग करने जा रहा था। इसी बीच जब वह रात लगभग 10 बजे ताराटांड़ जंगल पहुंचा तो वहां उसे ताराटांड़ पुलिस की गश्ती दल ने रोक लिया और पैसों की मांग की। आरोप है कि पैसे नहीं देने पर उन्होंने संजय की बेरहमी से पिटाई कर दी और बाद में बेहोश हो जाने पर बोरिंग गाड़ी में लिखे नंबर पर संपर्क कर बोरिंग गाड़ी के मालिक को इसके बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि उक्त बोरिंग गाड़ी में संजय के साथ एक अन्य सहयोगी भी था। पुलिस की गश्ती दल ने उसकी भी पिटाई की, किन्तु वह किसी तरह जान बचा कर भाग निकला। जबकि संजय को पुलिस ने पकड़ लिया और पीट पीट कर उसका हत्या कर दी। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा संजय के ताराटांड़ जंगल में खबर मिलने के बाद जब बोरिंग गाड़ी के मालिक उक्त स्थल पर पहुंचे तो उन्हें संजय गंभीर रूप से घायल स्थिति में मिला, जिसके बाद वे उसे इलाज के अस्पताल ले आए, किंतु इलाज से पूर्व ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोप है कि ताराटांड़ पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा द्वारा रात में इस सड़क पर लगातार अवैध वसूली की जाती रही है और इसी वसूली में पैसे नहीं दिए जाने के कारण संजय को मार दिया गया है। अब वे लोग यहां से शव को लेकर वापस ताराटांड़ थाना जा रहे हैं, जहां सभी ग्रामीणों द्वारा थाना का घेराव किया जाएगा।
इधर मामले में एसडीपीओ जितवाहन उराँव ने कहा कि आरोप काफी गंभीर है. मामले की जाँच की जाएगी और दोषियों पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी। इधर जब ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है। वे इस दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़े है और मामले की जांच कर रहे हैं। पूरे मामले की जांच के बाद ही सच्चाई का पता चलेगा।

Comments are closed.