Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बाघमारा महिला थाना और जेएलकेएम नेत्री के बीच हुआ विवाद, दोनों ने जड़े एक दूसरे को थप्पड़

159

धनबाद जिला के बाघमारा स्थित महिला एवं बाल संरक्षण थाना में रविवार को थाना प्रभारी वर्षा रानी और जेएलकेएम महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष भारती महतो के बीच किसी मामले को लेकर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चला। लड़का-लड़की के बीच विवाद के मामले को लेकर थाना प्रभारी और जिलाध्यक्ष में विवाद हो गई। इस दौरान थाना प्रभारी ने जिलाध्यक्ष को थाना से बाहर निकालने के साथ ही एक थप्पड़ जड़ दिया। जिससे नाराज जिला अध्यक्ष भारती ने भी महिला थाना प्रभारी वर्षा रानी को एक तमाचा लगा दिया। जिससे माहौल गरम हो गया। हालांकि खबर पाकर जेएलकेएम के वरीय नेता प्रदीप महतो सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता बाघमारा थाना पहुंचे और हंगामा करने लगे। इसी बीच हंगामे की सूचना पाकर कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेने के बाद मुश्किल से महिला थाना प्रभारी और जिलाध्यक्ष के बीच सुलह कराते हुए मामले को सलटाया।

Comments are closed.