अमरनाथ यात्रा 2025: 3 जुलाई से होगी शुरू, 15 मार्च से रजिस्ट्रेशन, जानें नए नियम!


श्री अमरनाथ यात्रा 2025 की तारीख घोषित हो गई है। श्राइन बोर्ड की बैठक में तय हुआ कि यह पवित्र यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस बार यात्रा कुल 38 दिनों की होगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी, जिसमें “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर परमिट जारी किए जाएंगे। 13 साल से कम उम्र के बच्चे और 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग यात्रा के लिए पात्र नहीं होंगे। हर यात्री को अनिवार्य हेल्थ सर्टिफिकेट दिखाना होगा और एक ही ट्रेवल परमिट मिलेगा। इस बीच बालटाल रूट पर सड़क निर्माण को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है।

Comments are closed.