एक्टर टीकू तलसानिया की हुई अचानक तबीयत खराब, हालत गंभीर
टीवी और बॉलीवुड के जाने माने एक्टर टीकू तलसानिया की अचानक तबीयत खराब हो गई है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार एक्टर टीकू तलसानिया अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का प्राइमरी कारण हार्ट अटैक बताया गया है, लेकिन अभी भी डॉक्टर उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण का पता लगा रहे हैं।
टीकू तलसानियाकी उम्र 70 साल है। उन्होंने 1984 में टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने सपोर्टिंग रोल करके लोगों को पर्दे पर खूब हंसाया है। ‘बोल राधा बोल’, ‘कुली नंबर 1’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘विरासत’ और ‘हंगामा 2’ जैसी बड़ी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है।
Comments are closed.