Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जोरासांख चौक पर कांग्रेस पार्टी के मंडल कार्यालय का हुआ उद्घाटन, मकर संक्रांति पर खिचड़ी व कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

0 13

गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के जोरासांख चौक पर कांग्रेस का मंडल कार्यालय की शुरुआत की गई। जिसका गुरुवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने विधिवत् रूप से फीता काटकर किया । मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश केडिया ने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत भर है पार्टी की योजना हर मंडल में इस तरह के कार्यालय खोलने की है, ताकि पार्टी के कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा जनता से जुड़कर उनकी समस्याओं का समाधान कर सके। इस मौके पर पर क्षेत्र के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, देवरी बीस सूत्री अध्यक्ष बिमल सिंह, देवरी प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, कुंदन, जमुआ बीस सूत्री अध्यक्ष जुनेद आलम, उपाध्यक्ष मनीष वर्मा, मंडल अध्यक्ष मदन वर्मा, प्रखंड उपाध्यक्ष समीर जी, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि श्री प्रमोद वर्मा जी, समाजसेवी मनोज वर्मा, चरघरा पंचायत अध्यक्ष भागीरथ रविदास एवं चचघरा पंचायत अध्यक्ष अशोक वर्मा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित थे कार्यालय उद्घाटन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि मंडल कार्यालय के खुलने से संगठन को मजबूती मिलेगी और आम जनता की समस्याओं के समाधान में तेजी आएगी। यह कार्यालय क्षेत्र में संगठनात्मक कार्यों को सशक्त करने के साथ-साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर कार्यक्रम में खिचड़ी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों ने सहभागिता की और पर्व को आपसी सौहार्द व उत्साह के साथ मनाया।कार्यक्रम के बाद सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए गरीब, असहाय एवं दिव्यांगजनों के बीच कंबल वितरण भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.