उपायुक्त ने की गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर बैठक, संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

गिरिडीह। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में शनिवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस का समारोह झंडा मैदान में आयोजन करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में परेड, झंडोतोलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों संग विचार विमर्श कर भव्य उत्सव के साथ गणतंत्र दिवस मनाने का निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने मुख्य कार्यक्रम स्थल के साथ साथ सरकारी कार्यालयों में निर्धारित समय पर झंडोत्तोलन करने के अलावे उन्होंने परेड की तैयारी, झांकियों की थीम समेत अन्य विषयों पर भी चर्चा की। इसके अलावा झंडा मैदान में साफ- सफाई, लाउडस्पीकर की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, परेड की तैयारियां, राष्ट्रगान, निरीक्षण हेतु जीप की व्यवस्था, एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था समुचित तरीके से करने हेतु निर्देश दिया। वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी, कर्मी समेत अन्य को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करने को लेकर भी चर्चा की गई।
झंडा मैदान में होने वाले परेड में होमगार्ड, एनसीसी सीनियर विंग, गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह, कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विधालय, गिरिडीह, कार्मेल स्कुल, सुभाष पब्लिक स्कूल, बीएनएस डीएवी स्कूल, सीसीएल० डीएवी० स्कूल, जिला सशस्त्र बल पुरूष एवं महिला, सीआरपीएफ, आईआरबी, एवं एसएसबी की एक-एक टुकडी सहित कुल 12 टुकड़ियां भाग लेगी।


गणतंत्र दिवस के मौके पर 16 विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी झांकी
गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी की प्रस्तुति की जाएगी। इस दौरान कृषि विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, पशुपालन विभाग, मत्सय विभाग, जिला समाज कल्याण कार्यालय, गव्य विकास कार्यालय, जेएसएलपीएस, डीआरडीए, गिरिडीह, उत्पाद विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, अग्निशमन केन्द्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, शिक्षा विभाग, जिला आपूर्ति कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग द्वारा झांकी की प्रस्तुति की जाएगी।
