Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जीरामजी बिल पर मोदी सरकार के खिलाफ एक बार फिर कांग्रेस आंदोलनरत, प्रेसवार्ता कर जिलाध्यक्ष ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

0 44

गिरिडीह। जीरामजी रोजगार योजना को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर कांग्रेस ने एक बार फिर आंदोलन करने की घोषणा की है। शनिवार को गिरिडीह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सतीश केडिया एवं पूर्व जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा कि संसद में बिल पास करा लेने से कांग्रेस चुप बैठने वाले नहीं है। प्रेसवार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष सतीश केडिया ने कहा कि मनरेगा योजना गरीबों को रोजगार देने के उद्देश्य से बनाई गई थी, लेकिन मोदी सरकार ने इस योजना में बदलाव कर इसका अधिकांश वित्तीय भार राज्यों पर डाल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल देश की पुरानी योजनाओं और विरासत के नाम बदलने में लगी हुई है, जबकि जमीनी स्तर पर गरीबों और मजदूरों को रोजगार देने के प्रति उसकी मंशा स्पष्ट नहीं है। कहा कि यदि केंद्र सरकार जीरामजी बिल में आवश्यक संशोधन नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में गिरिडीह में मोदी सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने भी केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस गरीबों और मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ती रहेगी।

प्रेस वार्ता के दौरान बलराम यादव, अशोक विश्वकर्मा, योगेश्वर महत्ता, अली खान मोहम्मद अली खान उर्फ लड्डू खान, कृष्ण सिंह, सुलेमान अख्तर, यश सिन्हा, सरफराज अंसारी, बिलाल हुसैनी, मोहम्मद सोहेल, दिनेश विश्वकर्मा उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.