सड़क चौड़ीकरण के दौरान तोड़े गए 45 दुकानों को पूरी तरह से हटाने के विरोध में धरना जारी, सदर एसडीएम ने कराई दुकानों की दोबारा मापी

गिरिडीह। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर नगर निगम द्वारा हटाए जा रहे 45 दुकान संचालकों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ऐसे में अपने अपने दुकानों को बचाने के लिए प्रभावित सभी दुकानदार विगत 18 दिनों से लगातार धरना में बैठे हैं और नगर निगम के निर्णय का पुरजोर तरीके से विरोध कर रहे हैं। 
इस क्रम में दुकानदारो के द्वारा मामले की जांच की मांग को लेकर उपायुक्त को आवेदन देने के बाद बुधवार को सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विष्पुते, उपनगर आयुक्त प्रशांत लायक तथा नगर निगम के कई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दुकान स्थल की जांच की। नापी के बाद सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विष्पुते ने कहा कि दुकानदारों की मांग पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर दुकानों की नापी की गई है। जल्द ही रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी जाएगी । जिसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी।
