पंचायत सचिवालय काज़िमगाहा में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 50 लोगों की हुई जांच

जमुआ (गिरिडीह) जमुआ प्रखंड क्षेत्र के पंचायत सचिवालय काज़िमगाहा में जीवन रक्षा अस्पताल के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, वहीं जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में दवाएं और चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया।स्वास्थ्य शिविर में करीब 50 लोगों की जांच की गई, जिसमें महिला रोगियों की संख्या अधिक रही। शिविर के माध्यम से काज़िमगाहा पंचायत के ग्रामीणों को सीधे लाभ मिला।इस अवसर पर जिले के प्रसिद्ध एवं अनुभवी चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं।
जनरल फिजिशियन डॉ. श्रीकांत, सर्जन डॉ. शोभाकांत एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अपरना ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया।
शिविर में सामान्य रोग, दंत रोग, नेत्र रोग, हर्निया, बीपी जांच, ब्लड एवं शुगर जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई। साथ ही दर्जनों मरीजों को निःशुल्क परामर्श के साथ संबंधित बीमारियों की दवाएं भी मुफ्त में दी गईं। शिविर के आयोजक शोएब अंसारी ने बताया कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के बुजुर्गों, गरीबों एवं असहाय लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है, जो आर्थिक या अन्य कारणों से बाहर इलाज कराने नहीं जा पाते। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जमुआ प्रखंड की सभी पंचायतों में इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे।
वहीं पंचायत के मुखिया नोमानी ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर सभी पंचायतों में आयोजित किए जाने चाहिए, ताकि गरीब और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा मिल सके।
इस शिविर को सफल बनाने में शाहनवाज अंसारी, श्रवण कुमार, रिजवान आलम, तुफैल अंसारी, अख्तर अंसारी, भोलू खान, अलीशा परवीन, ऊषा कुमारी एवं सुनीता कुमारी की अहम भूमिका रही।
