Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान, अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त

0 102

गिरिडीह। गिरिडीह में वन विभाग द्वारा वन भूमि पर अवैध तरीके से हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में शनिवार को पूर्वी वन प्रमंडल ने वन भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की। वन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जोभी में अभियान चलाकर अवैध रूप से कब्जा की गई वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया।बताया जाता है कि वन प्रमंडल पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि वन क्षेत्र की जमीन पर कुछ भू-माफियाओं और स्थानीय लोगों द्वारा अवैध रूप से चारदिवारी और पक्के मकानों का निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद वन विभाग की टीम दलबल के साथ मौके पर पहुंची और जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त कर अतिक्रमण को हटाया। हालांकि वन विभाग की इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने विरोध का प्रयास किया, लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक न चली।अभियान का नेतृत्व कर रहे वन क्षेत्र पदाधिकारी एस.के. रवि ने बताया कि“वन भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग द्वारा पूर्व में कई बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर आज बलपूर्वक कार्रवाई की गई है। कहा कि वन संरक्षण अधिनियम के तहत अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा । इस दौरान वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में जहां-जहां वन भूमि पर अवैध कब्जा है, उन्हें चिन्हित कर इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वे वन भूमि की खरीद-बिक्री या उस पर किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण से बचें, अन्यथा उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई और जेल का सामना करना पड़ सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.