डुमरी प्रखंड के छछंदों व पीरटांड़ प्रखंड के बांध पंचायत में आयोजित शिविर का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
कहा पात्र लाभुकों तक सरकारी योजनाओं का सौ प्रतिशत लाभ सुनिश्चित हो

गिरिडीह। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन जिले के सभी पंचायतों में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के तहत डुमरी प्रखंड के छछंदों पंचायत तथा पीरटांड़ प्रखंड के बांध पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने शिविर में लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण कर लाभुकों को मिल रही सुविधाओं समेत योजनाओं के लाभ की जानकारी प्राप्त की। शिविर में उपायुक्त ने खीर खिलाकर बच्चों का अन्न प्राशन संस्कार करवाया। वहीं गोदभराई कार्यक्रम में भाग लिया, जहाँ गर्भवती महिलाओं का पारंपरिक रस्मों के साथ स्वागत किया गया और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार लेने, आयरन और कैल्शियम की दवाएँ लेने तथा नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी गई। साथ ही महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित किया।



सुयोग्य लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर सरकार की योजनाओं से करना है लाभान्वित: उपायुक्त
इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम राज्य सरकार की जन-केंद्रित सोच का जीवंत उदाहरण है, जिसके माध्यम से प्रशासनिक तंत्र स्वयं जनता के द्वार पर पहुंचकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान कर रहा है। मौके पर उपायुक्त ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत 12 लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपा। साथ ही 16 लाभुकों को सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत सामग्री वितरण किया तथा 15 लाभुकों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया की पात्र लाभुकों तक सरकारी योजनाओं का सौ प्रतिशत लाभ सुनिश्चित कराया जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। कहा कि जिला प्रशासन आम नागरिकों की सुविधा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और “सेवा का अधिकार सप्ताह” इसी दिशा में एक सार्थक पहल है।

कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का हुआ वितरण
शिविर में साईकिल वितरण, भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा, जाती प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, ई-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड का वितरण, जेएसएलपीएस की दीदियों को ऋण से लिंकेज, सर्वजन पेंशन योजना के अलावा विभिन्न परिसम्पतियों का वितरण सुयोग्य लाभुकों के बीच किया गया। आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा से जुड़े हुए पेंशन, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति, पंचायती राज, मनरेगा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कृषि सहकारिता, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग, समाज कल्याण, राजस्व, ऊर्जा, स्वास्थ्य, जेएसएलपीएस विभागों द्वारा अपना-अपना स्टॉल लगाकर आमजनों को योजनाओं की जानकारी व लाभ से लाभान्वित किया गया। साथ ही आमजनों के समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया।
