साइबर क्राइम के बाद हथियार बनाने की मिनी फैक्ट्री संचालन में सामने आया गांडेय
महेशमरवा गांव अंडरग्राउंड तहखाने में संचालित थी हथियार बनाने की मिनी फैक्ट्री, पुलिस ने मारा छापा, हथियारों का जखीरा बरामद, 6 गिरफ्तार

गिरिडीह। गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह पुलिस ने गांडेय थाना क्षेत्र के महेशमरवा गांव में शायर अली नामक व्यक्ति के मकान में अंडरग्राउंड कमरे में संचालित हथियार बनाने की मिनी फैक्ट्री का फांडाफोड़ किया है। पुलिस ने उक्त अंडरग्राउंड कमरे में छापेमारी कर हथियारों के जखीरा को बरामद करने के साथ-साथ 6 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जिसमें देवघर जिले के मरगोमुंडा निवासी शायर अली, फुरकान अंसारी, मो. चुन्ना उर्फ वसीम, मो. शमीर मल्लिक उर्फ सद्दाम, मो. मंगली मो. कमरुद्दीन उर्फ सदना शामिल है। हालांकि एक अभियुक्त मो. उस्मान अंसारी फरार होने में सफल रहा।
गुरुवार को एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री से 6 देशी पिस्टल, 11 मैगजीन, 7.65 एमएम बोर की जिंदा गोली 05, अर्धनिर्मित पिस्टल 12, पिस्टल का बैरल 13, पिस्टल का स्लाईड 12, लोहा का डाइस-04, बेस मिलिंग मशीन-06, मैगजीन बनाने का डाइस-02, हैन्ड ड्रिल मशीन-01, हथौड़ी, स्प्रिंग-01 बंडल, सनमाइका प्लेट (पिस्टल बट बनाने में प्रयुक्त)-12, सनमाइका प्लेट (पिस्टल बट बनाने में प्रयुक्त)-12, लोहा का छड़ (पिस्टल का स्लाइडिंग छड़ बनाने में प्रयुक्त) 8, लोहा की रेती-25, साइकिल का आकर का लोहा का फ्रेम (मैगजीन बनाने में प्रयुक्त) -15, गोल्डन रंग का लोहा का प्लेट-02, पिलास-3, पेचकस-4, हेक्सा आरी ब्लेड लगा हुआ-4, लोहा का छेनी जैसा औजार 18, लोहे का अलग – अलग आकर का प्लेट-4, न् आकार का लोहा का क्लैम्प -4, हेक्सा ब्लेड-10, स्कू-करीब 250 ग्राम, लोहा का स्प्रिंग (मैगजीन बनाने में प्रयुक्त) 40, स्कू-250 ग्राम, मोबाईल-06, हीरो पैशन मोटरसाइकिल नीला रंग निबंधन संख्या-श्रभ्प्व्ट5330 आदि सामान को भी जब्त किया है।



प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि बीती रात को उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गाण्डेय थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशमरवा में शायर अली नामक व्यक्ति के घर में कुछ लोग 2-3 दिनों से रह रहे हैं, तथा अवैध हथियार निर्माण में संलिप्त हैं। जिसके बाद एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और महेशमरवा स्थित शायर अली के घर में छापामारी कर बड़े पैमाने में अवैध हथियार बरामद किया। बताया कि छापामारी के क्रम में शायर अली के घर में जमीन के नीचे बनाए गए कमरे से 5 लोगों को अवैध पिस्टल का निर्माण करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। इस दौरान कमरे से पिस्टल, गोली, मैगजीन, अर्धनिर्मित पिस्टल, पिस्टल के पुर्जे एवं पिस्टल बनाने में प्रयोग किये जाने वाले मशीन तथा अन्य सामग्री बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुछताछ के क्रम में बताया कि शायर अली, मुख्य अपराधी उस्मान अंसारी एवं गिरफ्तार अन्य अपराधियों के सहयोग से हथियार बनाने का सामान एवं मशीन दो दिन पूर्व मुंगेर से लाया था. एवं गाण्डेय स्थित अपने घर में अवैध पिस्टल का निर्माण करा रहा था। बताया गया की ये सभी अपराधकर्मी पूर्व में भी बिहार एवं अन्य राज्यों में इसी तरह के अपराध में जेल जा चुके है।
छापेमारी दल में एसडीपीओ जितवाहन ऊरांव, गांडेय थाना के प्रभारी पुअनि आनन्द प्रकाश सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी पुअनि गुलाम गौस, ताराटांड़ थाना प्रभारी पुअनि सुशांत कुमार चिरंजीवी, पुअनि मणिलाल सिंह, गाण्डेय थाना पुअनि रौशन कुमार, गाण्डेय, सअनि देव आनंद मारला, गाण्डेय, सुमित्रा देवी, तकनीकी शाखा गिरिडीह के जोधन महतो व पुलिस बल की टीम शामिल थी
