बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन करीब एक दर्जन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा

गिरिडीह। बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर कोर्ट कैम्पस में जारी गहमा गहमी के बीच नामांकन की प्रक्रिया भी जारी है। नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को अधिवक्ता संघ भवन कार्यालय में विभिन्न पदों के लिए 9 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इस दौरान महासचिव पद के लिए उमेश चन्द्र त्रिवेदी, शिवेन्द्र कुमार सिन्हा और शेर अली उर्फ गब्बर, ने ज्वॉइंट सेक्रेटरी प्रशासक के लिए, ज्योतिष सिन्हा ने ज्वॉइंट सेक्रेटरी लाइब्रेरी के लिए, चंदन सिन्हा सहकोषाध्यक्ष के लिए नामांकन किया।



वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए उर्मिला शर्मा, भुनेश्वर महत्ता, संजय कुमार, श्रृष्टी सोम्या ने पीठासीन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन के दौरान प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थक भी पहुंचे हुए थे। नामांकन के बाद प्रत्याशी अधिवक्ताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वे अधिवक्ताओं के हित के लिए काम करेंगे और अधिवक्ताओं की आवाज बनेंगे।

इधर पीठासीन पदाधिकारी प्रमोद सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि 22 नवम्बर तक नामांकन की प्रकिया चलेगी। इस दौरान विभिन्न पदो ंके लिए प्रत्याशी अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे।
