Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमुआ के पोबी में भीषण सड़क हादसा दो युवकों की मौके पर मौत, गांव में छाया मातम

0 204

जमुआ (गिरिडीह)जमुआ प्रखंड के पोबी गांव में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पोबी निवासी रोहित तुरी (पिता–बालेश्वर तुरी) और चंदन तुरी (पिता–दिनेश तुरी) के रूप में हुई। दोनों की उम्र करीब 22 वर्ष बताई जा रही है।

तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकराई

sawad sansar

जानकारी के अनुसार दोनों युवक किसी कार्य से जमुआ गए थे और देर रात बाइक से अपने गांव पोबी लौट रहे थे। इसी दौरान पोबी मोड़ से कुछ दूरी पर उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सहित दोनों युवक करीब 30 फीट दूर जा गिरे, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी अधिक थी, जिसके कारण हादसा और भी घातक हो गया।

गांव में पसरा मातम, परिजन बेहाल

हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसर गया। रात भर गांव का माहौल गमगीन रहा।

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमॉर्टम के लिए

सूचना मिलने पर जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर गिरिडीह सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.