12 वर्षीय छात्रा हत्याकांड मामले का पचंबा थाना पुलिस ने किया उद्भेदन
हत्याकांड में शामिल हत्यारे अरमान को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

गिरिडीह। पचंबा थाना क्षेत्र के डंडियाडीह मुहल्ले में बीते 30 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थिति में हुए 12 वर्षीय छात्रा हत्याकांड मामले का पचंबा थाना पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अरमान नामक एक युवक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
विदित हो कि बीते 30 अक्टूबर को 12 वर्षीय एक छात्रा का शव उसके ही घर पर छत के ऊपर कपड़े सुखाने वाली पतली रस्सी में संदिग्ध परिस्थिति में झूलता हुआ पाया गया था। इसके बाद मृतक छात्रा के परिजनों ने पचंबा थाना पुलिस में आवेदन देकर हत्या का मामला दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग की थी। इस घटना के बाद पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार के द्वारा पूरे मामले की गहनता से जांच की गई और कई लोगों से पूछताछ भी की गई। पूछताछ के बाद और कॉल डिटेल्स से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल अरमान नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया।


हत्याकांड का उद्भेदन होने व मामले में अरमान की गिरफ्तारी के बाद मृतका छात्रा के परिजनों में भारी आक्रोश है। काफी संख्या में लोग पचम्बा थाना पहुंचे हुए थे।
