Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सांसद खेल महोत्सव में भाग ले रहे प्रतिभागियों को उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंची केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच छुपे हुए प्रतिभावान खिलाडियों को सामने लाना उद्देश्य: केन्द्रीय मंत्री

0 21

गिरिडीह। हाई स्कूल मैदान में शुक्रवार को सांसद खेल महोत्सव के तहत आयोजित एथलेटिक्स गेम्स 2025 के अंतर्गत कई प्रतिर्स्पद्वाओं का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कोडरमा सांसद सह केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी पहुंची। जहां पूर्व से मौजूद भाजपा नेता महादेव दुबे, दिनेश यादव, दिलीप वर्मा, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, मुकेश जालान, विनय सिंह, संजीव सिंह, जिप अध्यक्षा मुनिया देवी सहित अन्य भाजपाईयों ने केन्द्रीय मंत्री का पूरे उत्साह क ेसाथ स्वागत किया। विदित हो कि सांसद खेल महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतिर्स्पद्धाओं में जिलेभर के युवा खिलाड़ी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है।

sawad sansar

मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच सांसद खेल महोत्सव का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों में छुपी प्रतिभा को उभारना है। कहा की आज इस तरह के खेल का आयोजन होने थे बच्चे बड़े स्तर तक पहुंच कर खेल क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए सभी खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को मन लगाकर खेलने और उस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.