नियोजन विभाग ने किया रोजगार मेला का आयोजन, 24 कंपनियां हुई शामिल
260 युवाओ को मिला ऑफर लेटर

गिरिडीह। जिला नियोजन कार्यालय के द्वारा मंगलवार को झंडा मैदान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन उपायुक्त रामनिवास यादव, नियोजन पदाधिकारी इमरान फारुकी, नजारत उपसमाहर्ता आशुतोष ठाकुर व सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कौशिक अप्पु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा फीता काटकर किया गया। मेला में मोंगिया ग्रुप, सलूजा गोल्ड ग्रुप, टफकॉन स्टील, वेंकटेश स्पोंज आयरन, मरसी हॉस्पिटल, एलएंडटी कंपनी, बालमुकुंद स्टील ग्रुप, अतिबीर इंडस्ट्री, उत्तर प्रदेश के बंसल वायर कंपनी, महाराष्ट्र के गोयम ग्रुप समेत 24 प्रतिष्ठानों व संस्थानों के द्वारा स्टॉल लगाया गया था।



मौके पर उपायुक्त श्री यादव ने रोजगार मेला को जरुरी बताते हुए कहा कि युवाओ को ऐसे मौक़े दिए जाते है कि वो प्राइवेट जॉब पर भी फोकस कर सके। प्राइवेट जॉब में संभावनाएं काफी है और नियोजन विभाग युवाओ को उनके योग्यता के आधार पर उन्हें मौका देती है।

वहीं नियोजन पदाधिकारी इमरान फारुकी ने जानकारी देते हुए कहा कि योग्यता के आधार पर चयन होने के बाद अभ्यर्थयों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेला में पहुंचे 260 शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार के लिए चयन करते हुए ऑफर लेटर दिया गया। वहीं 236 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्टेड किया गया है।

