Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रखंड अध्यक्षों के साथ की बैठक

0 37

गिरिडीह। जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक शनिवार को पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश केड़िया की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में हुई । जिसमें जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 13 नवंबर को रांची में आयोजित होने वाले जिले के प्रखंड अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष का प्रशिक्षण शिविर में सत प्रतिशत उपस्थिति को लेकर चर्चा की गई। साथ ही बैठक में आगामी 25 नवंबर तक जिले भर के तमाम पंचायत कमेटियों का गठन और बी एल ए की नियुक्ति को लेकर दिशा निर्देश दिए गए तथा संगठन में कैसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष सतीश केडिया ने सभी से आग्रह किया कि समय पर संगठन सृजन का कार्य पूर्ण करें ताकि हमें जन-जन तक पहुंचने में आसानी हो और हम जनसमस्यों को हल करने की दिशा में आगे बढ़ सकें तथा पार्टी को ग्राम स्तर तक मजबूत बना सकें।

sawad sansar

बैठक में मुख्य रूप से सदर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद निजामुद्दीन, बेंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल शास्त्री, गांडेय प्रखंड अध्यक्ष अकबर अंसारी, देवरी प्रखंड अध्यक्ष मनोज राय, जमुआ प्रखंड अध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी, राजधनवार प्रखंड अध्यक्ष निरंजन तिवारी, सरिया प्रखंड अध्यक्ष अभिनंदन प्रताप सिंह बगोदर प्रखंड अध्यक्ष अशोक निराला डुमरी प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल पीरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष धनंजय गोस्वामी बिरनी से मोहम्मद असलम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नरेश वर्मा बिलाल अहमद हुसैनी सोहेल इराकी मोहम्मद आलम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.