नहीं थम रहा टोल प्लाजा में मारपीट की घटना, बीती रात टोल फ्री कराने के लिए टोल कर्मियों के साथ की मारपीट, चार गिरफ्तार।

गिरिडीह (डुमरी)। कुलगो टोल प्लाजा में आए दिन विवाद हो रहा है। जो थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात भी कुछ युवकों के द्वारा टोल प्लाजा के पास जमकर हंगामा किया। टोल प्लाजा में कार्यरत कर्मी नरेंद्र कुमार एवं गौरव शर्मा ने डुमरी थाना में आवेदन देकर बताया कि 29 अक्टूबर की रात करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच लगभग 15 से 20 गाड़ियों में सवार व्यक्ति पहुंचे और टोल फ्री करवाने के लिए दबाव बनाते हुए टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने लगे।
बताया कि उक्त समय के दौरान 15 से 20 गाड़ियों में सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा टोल टैक्स फ्री करवाने का प्रयास किया।जब टोल कर्मियों द्वारा उन्हें नियमानुसार टोल शुल्क देने को बोला गया तो उन व्यक्तियों ने गाली-गलौज, धक्का-मुक्की तथा मारपीट की। जिससे वे दोनों घायल हो गए। इस घटना के कारण टोल प्लाजा पर कर्मचारियों के बीच अफरा-तफरी एवं भय का वातावरण उत्पन्न हो गया तथा समस्त कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना व्याप्त है। लिखा है कि उक्त घटना की जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक विधि-सम्मत कार्रवाई करने की मांग की।


घटना में सम्मिलित वाहनों के नंबर
जेएच 10 सीआर 1357, जेएच 10 जभी 9981, जेएच 02 बीजे 1839, जेएच 10 सीवाई 0520, जेएच 11 जेभी 0759, जेएच 10 के 7484, जेएच 10 सीडब्ल्यू 8981, जेएच 10 बीजेड 9785, जेच 10 डीडी 0202 शामिल है।
इधर डुमरी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि टोल प्लाजा कर्मियों के द्वारा आवेदन दिया गया है। मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

