जिलेबिया घाटी के पास बाइक और ओमनी में भीषण टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल, रेफर

गिरिडीह। पीरटांड़ थाना क्षेत्र के जिलेबिया घाटी के पास गुरुवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, डुमरी से बाइक सवार सरिया थाना क्षेत्र के कारीपहरी निवासी मुन्नीलाल मरांडी गिरिडीह की ओर आ रहा था, वहीं गिरिडीह की ओर से एक ओमनी वैन डुमरी की ओर जा रही थी। इसी दौरान जिलेबिया घाटी के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और ओमनी दोनों के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार युवक दूर जाकर सड़क किनारे गिर पड़ा। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही पीरटांड़ थाना प्रभारी दिपेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया।

