Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

महेश लुंडी में मनाया गया छठ महोत्सव

राजस्थान, नागौर और कोलकाता के कलाकारों ने भक्तों को झुमाया

0 34

गिरिडीह। सदर प्रखंड के महेशलुंडी में छठ महा पर्व के सम्पन्न होने पर भव्य रूप से छठ महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान, नागौर और कोलकाता से चल कर आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। राजस्थान नागौर से रामू एंड ग्रुप ने नागौरी राजस्थानी संस्कृति और सभ्यता का नृत्य प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव, मुफस्सिल थाना के सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया

sawad sansar

इस दौरान रामू मारवाड़ी ग्रुप के द्वारा मुखिया शिवनाथ साव को राजस्थानी पगड़ी पहनकर उन्हें सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवनाथ साव ने कहा कि छठ महा पर्व आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है बहुत ही शांति और सौहार्द के साथ महेशलुंडी पंचायत में छठ पर्व मनाया गया पंचायत के युवाओं ने साफ सफाई साज सज्जा करने में विशेष योगदान दिया। इसके लिए सभी युवा साथी धन्यवाद के पात्र हैं। कहा कि पंचायत में सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप कुमार साव, बिनोद साव , अनिल ठाकुर, बासुदेव साहू, बलराम यादव, सुरेश प्रसाद मंडल,लखन ठाकुर, पवन राय,किशोर यादव, प्रवीण साहू, जगत पासवान, जगदीश दास, रमेश कंधावे, सुधीर कंधवे, सुधीर राणा, छोटी राणा, राजेश कुमार यादव, पप्पू मंडल, अविनाश कुमार मंडल, दिलीप राम सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.