अधिवक्ता के ऊपर हुए जानलेवा हमले के मामले में अब तक टोटो चालक के खिलाफ नही हुई कोई कार्रवाई
एसपी से मिला अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधि मंडल, शिघ्र कार्रवाई की की मांग


गिरिडीह। बीते दिनों अज्ञात टोटो चालक द्वारा अधिवक्ता प्रियांशु शेखर के ऊपर किए गए जानलेवा हमला के मामले में पुलिस द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है। मामले को लेकर अधिवक्ता संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ने संघ के महासचिव चुन्नूकांत के नेतृत्व में पुलिस कप्तान डॉ विमल कुमार से मुलाकात की और मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की।
विदित हो कि हाल के दिनों में शहर में टोटो चालको का आतंक बढ़ गया है। ट्रेफिक नियमों का पालन करने के बजाय कई टोटो चालक लोगों से उलझ कर मारपीट की घटना को भी अंजाम दे रहे है। अधिवक्ता प्रियांशु शेखर के उपर हमला करने मामले में नगर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिससे अधिवक्ताओं में नाराजगी है।


मौके पर कार्यकारिणी सदस्य चंदन सिन्हा कार्यकारिणी सदस्य दिनेश शर्मा, अभय सिन्हा, निरंजन कुमार, शशांक शेखर एवं घायल अधिवक्ता के पिता अधिवक्ता एनके तिवारी मौजूद थे।
