कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमुआ की छात्राओं ने निकाली नशामुक्ति रैली
नारे लगाकर लोगों से की नशा छोड़ने व स्वस्थ्य जीवन अपनाने की अपील


गिरिडीह(जमुआ)। जमुआ प्रखंड के कारोडीह स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमुआ की छात्राओं द्वारा शुक्रवार को नशामुक्ति रैली निकाली गई। स्कूल से तख्ती बैनर के साथ निकाली गई रैली में छात्राओं द्वारा नशा मुक्ति से जुड़े नारे लगाये जा रहे थे। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर करोडीह गांव होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई वापस विद्यालय में आकर संपन्न हुई। रैली के दौरान छात्राओं ने नारे लगाकर लोगों से नशा छोड़ने व स्वस्थ जीवन अपनाने की अपील की।


विद्यालय की शिक्षिका जोली वर्मा ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य समाज में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति के खिलाफ जागरूकता फैलाना था। साथ ही छात्राओं के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक संदेश देना है ताकि आने वाली पीढ़ी नशे के दुष्परिणामों से दूर रहे। रैली में सुनीता कुमारी, सत्यवती कुमारी, वीना पांडे, रागनी, रूबी प्रवीण, दीपिका झा, मंजू कुमारी परवेज आलम आदि मौजूद थे।
