शहर में हुए चोरी मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, चोर के अलावे चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाले को किया गिरफ्तार


गिरिडीह। बीते दिनों नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा में प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले सेवानिवृत प्रधानाध्यापक शिवनारायण पांडेय के घर हुए चोरी कांड का उद्भेदन करते हुए गिरिडीह पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को नगर थाना में डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि मामले में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरवाडीह पहाड़ीडीह के रहने वाले हासिम अंसारी उर्फ हाशिम उर्फ लुटेरा के अलावे चोरी की ज्वेलरी खरीदने के आरोप में सर्राफा कारोबारी रूपेश ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस ने चोरी का गलाया हुआ सोना और चांदी भी जप्त किया है।
प्रेसवार्ता के दौरान डीएसपी नीरज सिंह ने बताया कि बीते एक अक्टूबर को प्रोफेसर कॉलोनी निवासी शिवनारायण पांडेय के घर में रसोई घर के खिड़की उखाड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दी गई थी। मामले को लेकर नगर थाना में मामला दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया वहीं पूछताछ के क्रम में आरोपी द्वारा चोरी करने का मामला कबूल लिया। वहीं उसके पास ज्वेलरी को बेचा है उसका भी नाम बताया। जिसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। विदित हो कि शिवनारायण पांडेय पूरे परिवार के साथ पूजा में सम्मिलित होने के लिए बेंगाबाद थाना क्षेत्र के भंवरड़ीह गए हुए थे।
