दुर्गा पूजा पर सेवानिवृत्त शिक्षक के घर चोरी, 18 लाख के जेवरात चोरी


गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के रहने वाले सेवानिवृत शिक्षक प्रवीण सिन्हा के बंद घर में अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए करीब 18 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना उन्हें शुक्रवार की सुबह मिली। पड़ोसियों ने उन्हें सूचना देते हुए बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। प्रवीण सिन्हा अपने परिवार के लोगों के साथ दुर्गा पूजा मनाने रिश्तेदार के घर गए हुए थे। घर का ताला टूटे होने की सूचना मिलते ही प्रवीण सिन्हा अपनी पत्नी और चचेरी बहु के साथ घर लौटे, तो देखा कि घर के अंदर जाने वाले दूसरे दरवाजे का ताला टूटा हुआ है। तीनो अंदर गए. तो देखा कि सभी कमरे के अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। वहीं लोहे के बॉक्स भी टूटा हुआ था। कमरे में चैन और ताला काटने वाला आरी भी फेंका हुआ था और अलमारी में रखे हुए करीब 18 लाख के सोने और चांदी के जेवरात गायब थे। वहीं तीनो कमरे में सारा समान कमरे के अंदर फेंका हुआ था।
मौके पर बताया कि प्रवीण सिन्हा अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के घर दुर्गा पूजा मनाने गए हुए थे, जबकि सारे किराएदार भी फेस्टिवल मनाने अपने अपने गांव गए हुए थे। घर पूरी तरह से खाली था। इसी बीच अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को उनकी पड़ोसी रीना देवी ने सूचना दिया कि घर का ताला टूटा हुआ। जिसके बाद सभी वापस घर लौटे।


इधर घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
