Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झारखण्ड विधानसभा की आश्वासन समिति पहुंची गिरिडीह, अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का दिया गया निर्देश

164

गिरिडीह। झारखण्ड विधानसभा की आश्वासन समिति शुक्रवार को गिरिडीह पहुंची और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सह निरसा विधायक अरूप चटर्जी की अध्यक्षता और रामगढ़ विधायक ममता देवी की उपस्थिति में हुई बैठक में लंबित सरकारी आश्वासनों एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव व पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने दोनों विधायकों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

sawad sansar

समीक्षा बैठक के दौरान विधायक निरसा अरूप चटर्जी ने कहा कि समीक्षा के दौरान समिति ने पाया कि कई लंबित आश्वासनों का निष्पादन किया गया है, लेकिन पत्राचार नहीं होने के कारण लंबित दिख रहा है। जिसमें जिले के अलग-अलग विधानसभा के विधायकों के लंबित मामले भी शामिल है। वहीं लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया गया है। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दों के निराकरण हेतु ठोस कदम उठाने पर बल दिया गया है। कहा कि हमारा प्रयास है कि जनता से किए गए वादों को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा किया जाए और विकास कार्यों में तेजी लाई जाए।

 

बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने विभागवार प्रस्तुतिकरण के माध्यम से समिति को अवगत कराया कि जिले में विधानसभा सत्रों के दौरान दिए गए सरकारी आश्वासनों पर गंभीरता एवं प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता, सभी कार्यालय प्रधान समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.