नीट परीक्षा में सफल छात्रा सुजाता रानी का स्कूल ने किया सम्मान
डी.ए.वी. सरिया न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि खेलकूद में भी अव्वल: मनीष सिन्हा


गिरिडीह। डीएवी सरिया की छात्रा सुजाता रानी ने नीट परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर आई.जी.आई.एम.एस. पटना में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार द्वारा छात्रा का सम्मान किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार सिन्हा ने सुजाता का स्वागत करते हुए कहा कि डी.ए.वी. सरिया के विद्यार्थी लगातार मेडिकल, इंजीनियरिंग और प्रशासनिक सेवाओं में सफलता प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि यहां से पढ़े छात्र विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं। प्राचार्य श्री सिन्हा ने इस सफलता का श्रेय छात्रों की मेहनत के साथ-साथ शिक्षकों के मार्गदर्शन, शैक्षणिक गुणवत्ता और अभिभावकों के सहयोगात्मक रवैये को भी दिया। उन्होंने बताया कि डी.ए.वी. सरिया न सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि खेलकूद में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहा है।


इस दौरान उन्होंने बताया कि डी.ए.वी. नेशनल स्पोर्ट्स में विद्यालय के छात्र शतरंज, योगा, कराटे और तरण-ताल जैसे खेलों में क्लस्टर और जोनल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नेशनल लेवल पर भाग लेने जा रहे हैं।
सम्मान समारोह के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार, इन्देश कुमार चौबे, बी.के. ठाकुर, दिव्यांश तिवारी सहित समस्त शिक्षकगण एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थी। सभी ने छात्रा को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Comments are closed.