Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में छेड़खानी के मामले को लेकर हुआ हंगामा

परिजनों ने काटा बवाल, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद फिलहाल शांत हुआ मामला

99

गिरिडीह। गिरिडीह के प्रतिष्ठित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को उस समय कुछ देर के लिए काफी अफरा-तफ़री मच गई ज़ब कुछ लोग वहाँ जम कर हंगामा करने लगे और खूब बवाल काटा। दरअसल हंगामा करने वाले लोग इस स्कूल की 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा के परिजन थे। परिजनों ने स्कूल के ही एक छात्र पर पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटी के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया था। जिसकी शिकायत लेकर वे आज स्कूल के प्रिंसिपल से मिलने गए थे, पर वहाँ इनकी शिकायत सुनने और आरोपी छात्र से पूछ-ताछ करने के बजाय स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने पुलिस को बुला लिया और फिर इनके साथ मार-पीट की गई। आरोप है कि पिटाई की वज़ह से छात्रा के पिता को चोट आई है और उन्हें फिलहाल पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.

इधर बीएनएस डीएवी स्कूल प्रबंधन ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं. स्कूल के प्रबंधक व वाइस प्रिंसिपल कांति लाल देशमुख ने बताया कि छुट्टी के वक्त कुछ अराजक किस्म के लोग कुछ गाड़ियों में सवार होकर आए स्कूल के मेन गेट को जाम कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने हंगामा मचाते हुए गन्दी गन्दी गालियां दीं, कुछ शिक्षकों के साथ मार पीट भी की और छुट्टी के बाद स्कूल बसों को बाहर निकलने से रोक दिया. उन्होंने समझाने बुझाने का पूरा प्रयास किया पर वे नहीं माने तो हार कर उन्होंने पुलिस को फोन किया.

अफरा-तफ़री के बीच फिलहाल पुलिस ने मामला सम्हाला है और अराजकता फैलाने वालों को हिरासत में लेकर छान-बीन में जुट गई है।

Comments are closed.