Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

झारखंड के दो मंत्रियों को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को गिरिडीह पुलिस ने पटना से दबोचा

एसपी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी, कहा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद पटना भाग गया था युवक

122

गिरिडीह। सोशल मीडिया पर झारखंड सरकार के दो दो मंत्रियों को जान मारने की धमकी देने वाले युवक को अंकित मिश्रा को गिरिडीह पुलिस ने पटना से दबोच लिया है। उक्त युवक का सोशल मीडिया में धमकी देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। दो दिन में करीब एक लाख से अधिक लोगों ने उक्त वीडियो को देखा था।

युवक की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सोशल मीडिया में झारखण्ड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार एवं डॉ० इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने से संबंधित एक विडियो वायरल हुई थी। वायरल विडियो में धमकी देने वाले युवक ने खुद का नाम अंकित कुमार मिश्रा और पता बाभन टोली राजेन्द्र नगर, गिरिडीह का रहने वाला बताया था। वायरल विडियो में अंकित कुमार मिश्रा के द्वारा बोला जा रहा था कि घर से कसम खा कर निकले है कि जब तक उन लोगो को नही मारेंगे, तब तक घर नही घूसेगें, जो होगा देखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के बाद उक्त युवक पटना चला गया था।

 

मामले को लेकर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पु द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सं0-248/25 दिनांक-27.08.25 धारा 351 (2) / 351(3)/351(4)/352/111(3) बीएनएस-66 (डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। बताया कि मामले की गंभीरता को देखते एसडीपीओ जीतवाहन उरांव के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल साईबर डीएसपी मो० आबिद खान, मुफफसिल थाना थाना प्रभारी श्याम कुमार महतो, नगर थाना प्रभारी ज्ञानरंजन, साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय एवं तकनीकी सूचनाओं के आधार पर उक्त वायरल विडियो में दिख रहे युवक अंकित कुमार मिश्रा को 24 घंटे के अंदर पटना (बिहार) से गिरफ्तार कर लिया गया।

 

उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में जो बाते निकलकर सामने आई है उसके आधार पर युवक का अभी तक किसी भी गैंगस्टर से कोई भी रिश्ता सामने नहीं आया है। हालांकि गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ जारी है और मामले को लेकर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.