Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने कार्मेल स्कूल में चलाया जागरूकता कार्यक्रम

8

गिरिडीह। इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन के तत्वावधान में बुधवार को हिंदी कार्मेल स्कूल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को ष् रिड्यूस, रियूस, रीसाइकिल के महत्व से अवगत कराना था। इस अवसर पर बच्चों के बीच कई सारे पौधे एवं सीड बॉल्स भी वितरित किए गए, ताकि वे स्वयं पौधारोपण के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा में योगदान दे सकें। वहीं नन्हे बच्चों के बीच चॉकलेट्स भी बांटी गईं, जिससे उनके चेहरे पर खुशी झलक उठी।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारी दी गई और बताया गया कि किस प्रकार छोटी-छोटी आदतों को बदलकर हम अपने पर्यावरण को बचा सकते हैं। बच्चों ने पूरे उत्साह और रुचि के साथ इस विषय को सुना और समझा।

मौके पर क्लब की अध्यक्ष कविता राजगड़िया, सक्रिय सदस्याएं संगीता सिंह, विभूति रंजना, किरण बर्नवाल सहित अन्य सदस्याएं उपस्थित थी।

Comments are closed.