Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

अंडा व मशरूम प्लांट के गंदगी से डैम के पानी को दूषित करने के मामले में अब तक नही हुई कोई कार्रवाई

जेएलकेएम नेताओं ने स्थानीय लोगों के साथ गांव गांव में कर रहे है जनसभा, कहा गंदा पानी पीने से लोग पड़ रहे बीमार

44

गिरिडीह। खंडोली डैम के अधिकृत भूमि पर अवैध कब्जा, अंडा व मशरूम का प्लांट संचालन और पर्यावरण और जल स्त्रोत के दूषित करने के मामले को लेकर जेलकेएम के नेता लगातार ग्रामीणों के साथ बैठके कर रहे है। जेएलकेएम के केंद्रीय संगठन सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त ज्ञापन देने के बाद आस पास के ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को एकजूट कर रहे है। इसी क्रम में जेएलकेएम केंद्रीय संगठन सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने खंडोली डैम बचावों अभियान के तहत तीसरे दिन शनिवार को मधवाडीह, लालपुर, कुसमाटां में जागरूकता अभियान चलाया। बारीश के बावजूद भी लगातार तीन दिनों से जेएलकेएम नेता व कार्यकर्ताओं के अलावे स्थानीय मुखिया सद्दीक अंसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है।

शनिवार को मधवाडीह, लालपुर, कुसमाटां में जागरूकता अभियान चलाते हुए कई स्थानों पर सभी भी की गई। सभा के माध्यम से जेएलकेएम नेता नागेन्द्र चन्द्रवंशी ने कहा कि खंडोली डैम से सटे सरकारी अधिकृत भूमि पर कुछ बाहरी व दबंग व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप अंडा उत्पादन व मशरूम फैक्ट्री स्थापित कर दी गई है। इस फैक्ट्री से उत्पन्न कचड़ा, गंदा पानी एवं रसायनयुक्त अपशिष्ट पदार्थ को सीधे डैम में बहा दिया जाता है और खाली जमीन पर भी फेंक दिया जाता है। जिससे डैम का जल दूषित हो रहा है और शहर के लोग बीमार पड़ रहे है। कहा कि इस प्लांट के कारण आसपास बदबू और गंदगी फैल रही है, जिसके कारण ग्रामीणों में त्वचा, सांस और पेट की बीमारियां बढ़ रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासनिक मिली भगत होने के कारण ही अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई है।

Comments are closed.