Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गुप्त सूचना के आधार पर मनियाडीह गांव के पास से एक साइबर अपराधी को दबोचा, दो फरार

मोबाइल फोन के माध्यम से साइबर ठगी की घटना को दे रहे थे अंजाम

10

गिरिडीह। गिरिडीह एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गाण्डेय से डाकबंगला जाने वाली मुख्य सड़क के समीप मनियाडीह गाँव के पास से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अभियुक्त फरार होने में सफल रहे।

एसपी डॉ विमल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी की गांडेय थाना अंतर्गत गाण्डेय से डाकबंगला जाने वाली मुख्य सड़क के समीप मनियाडीह गाँव के पास कुछ लोग मोबाइल फोन के माध्यम से साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के दौरान त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अभियुक्त भागने में सफल रहे।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे लोग गूगल पर फर्जी नंबर आईपी करते हैं। जब कोई व्यक्ति डॉक्टर के नंबर पर कॉल करता है, तो उसके व्हाट्सएप पर फर्जी फाइल का लिंक भेजकर ठगी की जाती है।

 

मामले को लेकर साइबर पुलिस ने साइबर थाना कांड संख्या-31/2025, दिनांक 19.08.2025 दर्ज कर गिरफ्तार साइबर अपराधी तकमुल अंसारी को जेल भेज दिया। वहीं फरार अभियुक्त मकबुल अंसारी व छोटु अंसारी की तलाश कर रही है।

Comments are closed.