Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह पचंबा फोर लेन निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त

अधिकारियों को दिए आपसी समन्वय स्थापित कर गुणवर्ता पूर्ण कार्य कराने के निर्देश

267

गिरिडीह। लंबे समय से जारी गिरिडीह पचंबा फोर लेन निर्माण कार्य की धीमी गति व अनियमितता की लगातार मिल रही शिकायत के बाद मंगलवार को उपायुक्त रामनिवास यादव स्वयं पचंबा सड़क निर्माण का जायजा लेने के लिए पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में अतिक्रमण, सड़क का चौड़ीकरण, पेड़ों की कटाई, बिजली के तारों की शिफ्टिंग, नली नालों की साफ-सफाई आदि सहित अन्य बिन्दुओं पर निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने संबंधित कार्यपालक अभियंता को पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ निर्माण कार्य को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।

sawad sansar

मौके पर उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि आमजनों को आवागमन में परेशानी न हो, निर्माण कार्य को तय समय में पूरा किया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा हो जाने से लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी और लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि अधूरे निर्माण कार्य में जो भी समस्याएं आ रही हैं, उसे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए दूर करें। साथ ही बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए निर्माण कार्य को गति के साथ पूरा करें। निर्माण कार्य के दौरान पानी का छिड़काव नियमित रूप से करें ताकि आने-जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

मौके पर पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, थाना प्रभारी, पचम्बा समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.