Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गणेश महोत्सव को लेकर केंद्रीय पूजा समिति की हुई बैठक, समिति कर हुआ पूणर्गठन

डॉ तारकनाथ देव अध्यक्ष और अजीत भदानी बने सचिव

61

गिरिडीह। श्री श्री गणेश महोत्सव केंद्रीय पूजा समिति की एक बैठक मंगलवार को टॉवर चौक स्थित श्री शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में अजीत भदानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि समिति के संस्थापक सह मुख्य संरक्षक अधिवक्ता नित्यानंद प्रसाद मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 27 अगस्त से शुरू होने वाले गणेश महोत्सव को लेकर चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसहमति से समिति का पुनर्गठन करते हुए डॉ तारकनाथ देव को अध्यक्ष, विकास गुप्ता और अनिल चंद्रवंशी को उपाध्यक्ष, अजीत भदानी को सचिव, मनोज कुमार पिंटू और संजय सिंह को सह सचिव बनाए गए। वहीं चंदन सिन्हा को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

 

बैठक के दौरान मुख्य संरक्षक नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शिव महावीर मंदिर के प्रांगण में गणेश महोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी मंदिर प्रांगण में भव्य पंडाल में भगवान गणेश की 11 फिट की प्रतिमा स्थापित कर तीन दिनों तक श्रद्धाभाव से पूजा अर्चना की जाएगी।

बैठक में समिति के संरक्षक रिंकेश कुमार, नागेंद्र चंद्रवंशी, आशुतोष तिवारी, शिवपूजन कुमार, टिंकू सिन्हा के अलावे अमितेश गौरव, कुन्दन केशरी, प्रकाश जी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.