Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

महेशलुण्डी पंचायत में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, मुखिया शिवनाथ साव ने किया ध्वजारोहण

दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पंचायत के छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

112

गिरिडीह। महेशलुंडी पंचायत में हर्षाैल्लास के साथ आजादी का जश्न मनाते हुए तिरंगे को सलामी दी गई। महेशलुण्डी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने पंचायत सचिवालय भवन में ध्वजारोहण किया। वहीं बतौर मुख्यअतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश कुमार रजक ने दसवीं में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले बच्चों को प्रतिभा सम्मान पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव को बचाने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नवलजीत शर्मा उर्फ रॉकी नवल और मनोज कुमार दास को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान एक पेड़ मां के नाम पंचायत सचिवालय प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने चल रहे निःशुल्क शिक्षा केंद्र के उत्कृष्ट कार्यशैली को देखते हुए केंद्र को 25 हजार रूपये सहयोग किया।

sawad sansar

समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि हमारे पंचायत के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर परिणाम दे रहे हैं। क्षेत्र में आधारभूत संरचना मजबूत हो रही है। ग्रामीणों को सुलभ रूप से सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश कुमार रजक ने समारोह को संबोधित करते हुए पंचायत को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में भोला प्रसाद ठाकुर, सूरेश प्रसाद मंडल, बासूदेव दास, राहुल कुमार साव, जगदीश दास, जगत पासवान, जफरली अली, संजर ठाकुर, लखन ठाकुर, गोविंद दास, शंकर मंडल, राजेंद्र साव, अनिल ठाकुर, सागर कुमार, नेहा गुप्ता, रुनझुन देवी, मो0 अली, नजमुद्दीन अंसारी, उप मुखिया रमेश कुमार, पिरामल फाउंडेशन के सौरव कुमार उपस्थित थे।

Comments are closed.